उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
जी ने कहा है कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें कल 28 मार्च 2020 को भी सुबह 7:00 बजे
से दोपहर 1:00 बजे तक खुली रहेंगी।
मुख्यमंत्री जी ने बताया कि आज पहले की अपेक्षा
भीड़भाड़ कम रही, इसलिए आज की व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी। यह निर्णय लिया गया था
ताकि Corona से निपटने के लिए जरूरी सोशल डिस्टेंशन का पूर्ण रूप से अनुपालन कराने
के लिए जनता को खरीदारी के उद्देश्य से पर्याप्त समय मिल जाए और आवश्यक वस्तुओं की
दुकानों में भी भीड़ ना लगे कल कार और जितने भी चौपाया वाहन है सब पर रोक रहेगी।
फेसबुक लाइव पर आकर मुख्यमंत्री जी ने बताया कि जिन तीन IFS अधिकारियों का कोरोना पॉजिटिव होने पर इलाज चल रहा था उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है वह ठीक होने की स्थिति में आ गए हैं मुख्यमंत्री ने उनके चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है।
उधम सिंह नगर
में भी
खुलेगी जरूरी
सामान की
दुकानें
समय
सुबह 7:00 बजे
से दोपहर
1:00 बजे तक
होगा
उधम सिंह नगर
में भी
खुलेगी जरूरी
सामान की
दुकानें
समय
सुबह 7:00 बजे
से दोपहर
1:00 बजे तक
होगा
सभी जनपद वासियों को सूचित किया जाता है कि वर्तमान लॉक डाउन
मैं घर पर आवश्यक खाद्य सामग्री, दूध आदि पहुंचाने हेतु 800 से अधिक वाहन लगाए गए हैं
। इनके द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फल सब्जी किराना राशन आदि का वितरण किया
जा रहा है ।
माननीय मुख्यमंत्री जी श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा आवश्यक सामग्री
की दुकानें प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुले रहने का निर्णय लिया गया है
। अतः यह स्पष्ट किया जाता है कि जनपद उधम
सिंह नगर में उक्त प्रतिष्ठान प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुले रहेंगे
। साथ ही आम जनता से अपील है कि घर-घर फल सब्जी राशन आदि पहुंचाया जाना भी जारी रहेगा
।
अतः आप सभी से अनुरोध
है कि बाजारों में समान क्रिया करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें । व्यापारियों
से भी अपील है कि दुकानों के आगे 1 मीटर से अधिक की दूरी पर ही विक्रेताओं को खड़ा
करके तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के अनुरूप ही लाइन बद्ध करें।
दुकानदार उपरोक्त
का पालन नहीं करेगा उन पर कार्यवाही की जाएगी ।
घर से कभी बाहर निकले अगर यह सामग्री आपको घर पर या ऑन कॉल डिलीवरी
द्वारा नहीं मिल पा रही हो। सभी से पुनः अनुरोध है कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही
घर से बाहर निकले।
दवाइयों की दुकानें पूरे दिन तथा बैंक एटीएम समय प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ही खुलेंगे
अपर जिला सूचना अधिकारी
उधम सिंह नगर
Post a comment
Please do not enter any spam link in the comment box.