UTTRAKHAND NEWS - उत्तरखंड के 2 और ज़िले Haridwar & Nainital रेड जोन में आये
कोरोना वायरस का कहर अभी भी पूरी दुनिया में जारी है, दुनिया में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 23 लाख को पार कर गई है। 1.5 लाख से अधिक लोगों की कोरोनावायरस से मृत्यु हो गई है । कोरोनावायरस के मद्देनजर पूरे देश में लॉक डाउन है। बात करें उत्तराखंड की उत्तराखंड को भी तीन जोन में बांटा गया है।
उत्तराखंड में भी कोरोनावायरस का कहर जारी है उत्तराखंड राज्य में देहरादून के बाद अब नैनीताल और हरिद्वार को भी रेड जोन में शामिल कर लिया गया है। शनिवार को राज्य में एक महिला समेत दो लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से 80% देहरादून हरिद्वार और नैनीताल जिले के हैं, इसलिए इन तीनों जिलों को रेड जोन में रखा गया है, अल्मोड़ा उधम सिंह नगर पौड़ी को ऑरेंज कैटेगरी और 7 अन्य जिले ग्रीन केटेगरी में है ।
पंत ने बताया कि, अस्पतालों के पास पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, मास्क और अन्य सामग्री उपलब्ध है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने राज्य को 3 हजार पीपीई किट और पांच हजार एन 95 मास्क उपलब्ध कराए हैं।
Post a comment
Please do not enter any spam link in the comment box.