Latest News Toay, 26 March Breaking News | आज की सारी बड़ी खबरें | Trending_News
◼प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के प्रकोप से देश को बचाने के लिए देशवासियों से निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार हो जाने का आह्वान किया, देशभर में 21 दिन के लिए पूर्ण लॉक डाउन लागू
◼वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा- वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढायी गई
◼डेबिट कार्ड से बिना शुल्क दिए किसी भी बैंक की किसी भी शाखा से पैसे निकाल सकते हैं। न्यूनतम बकाया अनिवार्य राशि भी रद्द
◼सभी घरेलू उडानों का संचालन आधी रात से बंद। कार्गो और विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने वाली उडानें जारी रहेंगी
◼सरकार ने मलेरिया रोधी औषधि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि घरेलू बाज़ार में इसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कहा, हाइड्रोक्सीाक्लोरोक्विन, इसके योगिकों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक।
◼तोक्यो ओलम्पिक 2021 तक के लिए स्थगित
🇮🇳राष्ट्रीय
◼प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया से विदेशी अखबारों में छपे अंतर्राष्ट्रीय आंकडों के जरिए, कोविड-19 महामारी से लोगों को जागरूक बनाने को कहा
◼डॉक्टर हर्षवर्धन ने सामूदायिक निगरानी और संक्रमण के स्रोत का पता लगाने की आवश्यकता पर बल दिया
◼देश में कोविड-19 से संक्रमण की पुष्टि वाले मामलों की कुल संख्या 492 हुई
◼केंद्र ने राज्यों से कोविड-19 के प्रकोप से उत्पन्न चुनौती से निपटने के लिए चिकित्सा सुविधाओं के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने को कहा
◼रेल मंत्रालय ने अपनी सभी उत्पादन इकाइयों को कोरोना वायरस के रोगियों के इलाज की आवश्यक चिकित्सा सामग्री तैयार करने की संभावना तलाश करने के लिए कहा।
🌎अंतरराष्ट्रीय
◼बंगलादेश रेलवे ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लोकल, मेल और कम्मुटर ट्रेनों की आवाजाही स्थगित की
◼विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 महामारी तेजी से फैलने की चेतावनी जारी की
◼चीन में 78 और लोगों को कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि
◼बांग्लादेश में कोविड-19 से दूसरी मौत के साथ ही चार नए संक्रमित मामले प्रकाश में आएं
🇭🇰राज्य समाचार
◼जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के छह पुष्ट लोगों में से एक रोगी ठीक हुआ
◼दिल्ली पुलिस ने कहा-वह सोशल मीडिया के जरिए राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन से संबंधित पूछताछ की जानकारी देगी
◼उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने चार राजकीय मेडिकल कॉलेजों को कोरोना रोगियों के उपचार के लिए सुरक्षित रखने का फैसला किया
◼पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई
◼लद्दाख में पिछले दो दिनों में कोविड-19 से संक्रमित किसी नए मामले की कोई खबर नहीं है
💰व्यापार जगत
◼सेंसेक्स में 693 अंक उछला
Post a comment
Please do not enter any spam link in the comment box.