सऊदी अरब का अल जजीरा एक अखबार है। उसमें खबर छपी है उसके मुताबिक सऊदी अरब सरकार में हज और उमरा मंत्री मोहम्मद सालेह बनते ने एक टीवी साक्षात्कार में इस साल होने वाली हज यात्रा स्थगित करने का आग्रह किया है। मोहम्मद सालेह बनते ने दावा किया है कि सऊदी अरब उमरा और हज यात्रियों के लिए पूरी तरह तैयार है ।
लेकिन दुनिया भर में बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामले चिंता उत्पन्न करते हैं उन्होंने यह भी कहा कि हमें दुनिया भर में मौजूद अपने मुस्लिम भाई बहनों की सेहत की चिंता है इसीलिए हम सभी से अपील करना चाहते हैं कि अभी से हज का प्लान ना बनाएं ।
दुनिया भर में स्थिति के थोड़ा और सामान्य होने तक का इंतजार करें कोरोना महामारी दुनिया भर में फैली हुई है इससे दुनिया के लाखों लोग संक्रमित हैं। जब तक इस का कहर कम नहीं हो जाता तब तक लोग अपने घरों में ही रहे और यदि हाजी जाने की तैयारी कर रहे हैं तो अभी के लिए स्थगित करें क्योंकि जिस तेजी से इस का कहर अब बढ़ रहा है आंकड़े तेजी से सामने आने लगे हैं, इसको देखते हुए सभी को अपनी जान की हिफाजत करनी चाहिए, हालांकि सऊदी अरब में हज को लेकर के सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जैसे ही यह महामारी कंट्रोल में आती है इसका कोई इलाज आ जाता है तो हज यात्रा को पहले की तरह ही सही तरीके से करवाया जाएगा जब तक इसका कोई इलाज नहीं बनता लोगों को अपनी हिफाजत के लिए अपने घरों में ही रहना है और यदि हज का प्लान किया है तो अभी उसको स्थगित कर दें ।
Post a comment
Please do not enter any spam link in the comment box.